Punjab Flood: पंजाब बाढ़ (Punjab Flood) पीड़ितों के लिए भोपाल (Bhopal) से बड़ी मदद भेजने की तैयारी की जा रही है। भोपाल (Bhopal) के निजामुद्दीन (Nizamududin) इलाके में हुसैनी फाउंडेशन की पहल पर ये नेक कार्य किया जा रहा है। कुल मिलाकर भोपाल (Bhopal) में भाईचारे की अजब मिसाल पेश की जा रही है| यहां मुस्लिम समाज के लोग सिख भाइयों के लिए मदद जुटा रहे हैं। वनइंडिया से बातचीत में मुस्लिम समाज के लोग बोले कि वो“सिख भाइयों के लिए तन-मन-धन से खड़े हैं”,यहां सूखा राशन इकट्ठा किया जा रहा है ,जिसे जल्द पंजाब भेजा जाएगा।इसी पर देखिए भोपाल से एलएन मालवीय की ग्राउंड रिपोर्ट। <br /> <br />#PunjabFlood #Amritsarflood #Amritsar #ChandigarhRain #latestnews #todaynews #landslide #cloudburst #himachalrain #himachalcloudburst #imd #heavyrain #floods #landslides #northindia #himachalpradesh #punjab #haryana #uttarakhand #jammukashmir #rajasthan #delhi #yamunariver #kedarnath #monsoon #weatherupdate #disasteralert<br /><br />~CO.360~HT.408~ED.276~
